रांची । कैशकांड के आरोपी झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को हाईकोर्ट से मिले बेल के आदेश को इडी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. यह जानकारी तब सामने आयी जब शुक्रवार को इडी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में इसी केस के अन्य अभियुक्त अमित अग्रवाल की जमानत याचिका का विरोध कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमित अग्रवाल के जमानत के मामले में दिए गए आदेश की में इस बात का भी जिक्र है. इडी की ओर से बहस कर रहे अधिवक्ता की दलीलों के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि झारखंड हाईकोर्ट से राजीव कुमार को बेल दिये जाने के आदेश के खिलाफ इडी सुप्रीम कोर्ट जायेगी. गौरतलब है कि अमित अग्रवाल पीआइएल मैनेज करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को पैसे देने के केस में आरोपी हैं. शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत की सुविधा प्रदान की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version