बोकारो। जिले के चंदनकियारी के सियालजोरी स्थित ईएसएल वेदान्ता स्टील प्लांट के एमआरएसएस सब-स्टेशन के वेक्यूम सर्किट ब्रेकर में मेंटेनेंस का काम करने के दौरान ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने से चार मजदूर झुलस गए, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है। सभी मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद ईएसएल के फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।

जख्मी मजदूरों में प्राण प्रतिम मांझी (26), अनिल वान मालती (19), साहेब भुइयां (23) और पलाश पाल (28) हैं। सभी बंगाल के रहने वाले हैं। घायलों में पलाश पाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईएसएल वेदान्ता स्टील के एमआरएस में 220 वोल्ट पावर सप्लाई सिस्टम में खराबी आने पर एलबी कंस्ट्रक्शन के इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे थे। इसी बीच वहां लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया।

वहीँ बोकारो उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे चास सीओ दिलीप कुमार को मामले की जानकारी के लिये भेजा गया, वहीं सीओ ने बोकारो जनरल अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की और कहा की और सुरक्षा को लेकर चूक हुई है जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई है वहीं इस घटना को लेकर प्रशासन संजीदा है.और वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जांच की बात कही गई.वहीं उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े हर तथ्य की जांच की जाएगी.एवं जिले के फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि घटना हुई है.ओर घटनास्थल पहुंचकर इस मामले की जांच करेंगे।
ईएसएल स्टील लिमिटेड ने घटना का पुष्टि करते हुए जा विज्ञप्ति में बताया कि एमआरएसएस उपकेन्द्र में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर के रख-रखाव के दौरान फ्लैश ओवर के कारण आग लगने की घटना हुई थी। आग को तुरंत बुझा दिया गया। आग से झुलसे एलबी इंजीनियरिंग की टीम और चार कर्मचारियों को बोकारो ले जाया गया। जिला प्रशासन और फैक्टरी इंस्पेक्टर को तुरंत सूचित किया गया। मामले की जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version