आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। टेडएक्स कांके कांके के तत्वावधान में शनिवार को मेकॉन रांची स्थित सेल एमटीआई आॅडिटोरियम में ‘द सस्टेनेबल प्लानेट’ पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। टेडेक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टेडएक्सकांके विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं पर विचारों को साझा करने का मंच प्रदान देता है। हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी हमारी पृथ्वी रहने के लिए एक बेहतर और खुशहाल जगह बन सकती है। हसिरु डाला इनोवेशन की संस्थापक नलिनी शेखर ने कहा कि जब हम सतत विकास की बात करते हैं, तो अपशिष्ट प्रबंधन को कम नहीं आंक सकते। कूड़ा बीनने में लगे लोग पर्यावरण को साफ करने वाले मूक पर्यावरणविद होते हैं।
इडी एचआरडी, सेल संजीव कुमार ने कहा कि अब जीवाश्म ईंधन की उपयोगिता को कम करते हुए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की ओर शिफ्ट होने की जरूरत है। हमारी पृथ्वी और पर्यावरण की स्थिरता के लिए ऐसा किया जाना जरूरी हो गया है। तजना शिलेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा  ने कहा कि वनों का विनाश प्रदूषण का प्रमुख कारण है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना और पर्यावरण सुरक्षा के लिए अन्य जरूरी कदम उठाना आवश्यक है।
फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्च असोसिएट हिमाद्रि विश्वास ने कहा कि किसी एक चीज का अत्यधिक दोहन पारिस्थितिकी तंत्र पर व्यापक प्रभाव डालता है। यदि हम बदलाव और स्थिरता चाहते हैं तो सभी को एक साथ मिलकर इसकी बेहतरी के काम करना होगा। एसओएएस, लंदन के एमेरिटस प्रोफेसर वेर्नर मेंस्की ने कहा कि एक अच्छे सिद्धांत को व्यवहारिक तौर पर अच्छा होना चाहिए। महत्वपूर्ण यह नहीं कि हम चीजों के बारे में कैसे बात करते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम इसे कैसे करते हैं।
सिब्रोस यूएसए के वीपी शिवालिक प्रसाद ने कहा कि मनुष्य को चलने की इच्छा होती है। हमारा भविष्य सौर ऊर्जा से संचालित वाहन है। इस दिशा में हम अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहन की ओर स्विच कर रहे हैं। गोआ की स्कूबा प्रशिक्षक शौर्य तारिणी ने कहा कि हम केवल उसी की रक्षा की बात करते है, जिससे हम प्यार करते हैं। लेकिन आपकी कोशिश और कारगर तब हो जाती है, जब आप उस चीज से प्यार करने की कोशिश करने लगते है, जिसे आप संरक्षित करना चाहते हैं।
टॉक शो का संचालन 92.7 बिग एफएम की आरजे राशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीएम चुग ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। आयोजन को सफल बनाने में कनिष्क पोद्दार, शमीक चक्रवर्ती, हितेश भगत, आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रवीण राजगढ़िया, सीएम चुग, अनूप प्रसाद, नितेश स्वरूप समेत एक्सआईएसएस के 20 वोलेंटियर छात्रों का योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version