रांची । झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सात के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 दिसम्बर से शुरू होगी। इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक-सह- अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी दे दी गई है। कक्षा एक से सात के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 से 24 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है।

परीक्षा को लेकर कई निर्देश भी जारी किए गए हैं। इनमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन करने,कक्षा एक एवं कक्षा दो की परीक्षा मौखिक रूप से कराने,कक्षा तीन से कक्षा सात के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय रखने,

प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे पूर्वाहन से 11.30 बजे पूर्वाहन तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 12 दोपहर से दो बजे अपराह्न तक करने सहित अन्य निर्देश शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version