बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट लगने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन अब तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। कोच द्रविड़ ने कहा, ‘तीनों खिलाड़ी वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी मेडीकल जांच करेंगे। इसके बाद ही पता साफ होगाकि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम बुधवार को बांग्लादेश से दूसरा मैच हारने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गवां चुकी है। अब आखिरी व तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version