रांची। अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव की ओर से ईडी कोर्ट में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को सुनवाई टल गई। अब 19 दिसम्बर को मामले की सुनवाई होगी।
इससे पूर्व ईडी की ओर से जवाब दायर किया जा चुका है। डिस्चार्ज पिटीशन में कहा गया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। इसलिए उन्हें इस केस से मुक्त किया जाये। पिछले दिनों बच्चू यादव की जमानत याचिका ईडी कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बच्चू यादव को चार अगस्त को गिरफ्तार किया था। बच्चू यादव को ईडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया था। ईडी की ओर से बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। बच्चू यादव की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार ने डिस्चार्ज पिटीशन फाइल की है।