रांची। दुमका पुलिस ने संथाल परगना में अवैध लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. अवैध लॉटरी कारोबार की सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस बेनागड़िया स्थित सफारुद्दीन मियां के घर छापेमारी कर लाखो रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी के टिकट, लॉटरी टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाली रंगीन कागज, स्कैनर मशीन, प्रिटर मशीन, की बोर्ड, पेपर कटिंग मशीन, फोटो कॉपी में प्रयुक्त होने वाली टोनर सहित अन्य समान की बरामदगी हुई. मौके से पुलिस आरोपी सफारुद्दीन मियां के पुत्र इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने अवैध लॉटरी बनाने और कारोबार में शामिल लोगों में अपने पिता सफारुद्दीन मियां, नसरुला मियां, लालू मियां, और करीम शेख का नाम बताया है. आरोपी, नसरुला मियां और लालू मियां पाकुड़ जिले के पकुड़िया थाना क्षेत्र के राजपोखर का रहने वाला है, जबकि करीम शेख दुमका जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी का रहने वाला है. सभी आरोपियों के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में आईपीसी और लॉटरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश में जुटी है.
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी की खरीद ब्रिकी, छपाई का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर छापेमारी टीम बेनागड़िया में सफारुद्दीन मियां के पक्का मकान और कुछ दूर पर स्थित कच्चा मकान से भारी मात्रा में लॉटरी, लॉटरी टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाली रंगीन कागज, स्कैनर मशीन, प्रिटर मशीन सहित अन्य समान बरामद किया गया. एजेंट के माध्यम से कारोबारी लॉटरी के टिकट की बिक्री किया करते थे. प्रतिबंधित लॉटरी का खेल इलाके में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा था. बंगाल तक इसकी सप्लाई की जाती है. कुछ लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस सत्यापन में जुटी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दुमका में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़, बाप- बेटा मिलकर करता था कारोबार, बंगाल तक होती थी सप्लाई
Related Posts
Add A Comment