रांची। पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा )जिले के टोंटो थाना के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया। रांची के खेल गांव में बने हेलीपैड में जवान को उतारा गया । वहां से उसे एंबुलेंस से मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां जवान का इलाज किया जा रहा है ।घायल जवान का नाम प्रभाकर साहनी बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेंगड़ा और बरकेला क्षेत्र से नक्सलियों को घेरने को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी ब्लास्ट में कोबरा के एक जवान के पैर में स्प्लिंटर लग गयी। नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी जारी है।
वहीं दूसरी ओर चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया है।