आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 210 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सनसनी मचा दी है। ईशान भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे और सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गये। अपनी इस पारी में उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाये।
ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। ईशान का वनडे करियर में यह पहला शतक था और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने अपने पहले शतक को ही दोहरे शतक में बदला है। इसके अलावा ईशान दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने हैं। ईशान ने यह उपलब्धि 24 साल की उम्र में हासिल कर ली है। इससे पहले रोहित शर्मा ने 26 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। सिर्फ इतना ही नहीं ईशान किशन वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। ईशान ने सिर्फ 126 गेंद में इस आंकड़े को छू लिया। ईशान से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम था। इसके साथ ही ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बने हैं। ईशान से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा कर चुके हैं। आशान ने 24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे ईशान किशन, रचा इतिहास, तोड़े रिकार्ड
- वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने - सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
Previous Articleआईईडी ब्लास्ट में घायल जवान रांची पहुंचा, मेडिका में भर्ती
Next Article देर तक टीवी देखने से होता है दिमाग का स्टीमुलेशन
Related Posts
Add A Comment