पटना । जदयू के प्रवक्ता डाॅ. सुनील कुमार एवं राहुल कुमार ने मोदी सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों से होने वाली मौत पर मुआवजा देने से इंकार करने की निंदा करते हुए आज पार्टी कार्यालय में कहा कि केंद्र सरकार को वैक्सीन के कारण हुई मौतों को गंभीरता से लेना चाहिए एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना ही चाहिए।

प्रवक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने कोविड से होने वाली मौत पर उनके आश्रितों को देश में सबसे पहले और सबसे ज्यादा 4-4 लाख का मुआवजा दिया, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने मात्र 50 हजार का ही मुआवजा दिया। वहीं, अब कोरोना वैक्सीन से होने वाली मौतों पर एक रुपये भी मुआवजा देने से इंकार कर रही है। रचना गंगू और वेणुगोपाल गोविंदम की बेटियों की 10 जुलाई को मृत्यु हो गयी। दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था।

प्रवक्ताओं ने कहा कि पूरा देश जानता है कि किस तरह प्रधानमंत्री ने देश में ऐसा माहौल बनाया कि उन्होंने विश्व की अब तक की सबसे घातक महामारी कोरोना की वैक्सीन खुद बनायी लेकिन अब जब उसी वैक्सीन से मरने वालों के परिजन अपना हक मांग रहे हैं तो मोदी सरकार बड़ी बेशर्मी से अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version