रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग महुआ टोली के एक घर में छापेमारी कर 150 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत सात लाख आंकी गई है।
अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नए वर्ष में अवैध रूप से शराब खपाने की तैयारी है। सूचना के बाद छापेमारी कर शराब बरामद की गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।