आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सुधा दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी की गयी है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की रांची इकाई ने कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। कल से एक लीटर सुधा दूध ग्राहकों को 56 रुपये में मिलेगा। वहीं आधा लीटर 28 रुपये और छह लीटर का कंटेनर 330 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। यह दर ग्राहकों के लिए तय की गयी है। रिलेटर को एक लीटर दूध 54 रुपये में मिलेगा। आधा लीटर दूध 27 रुपये और छह लीटर का कंटेनर 312 रुपये मिलेगा। बताते चलें कि अक्टूबर में भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी। तब न केवल सुधा ने बल्कि मेधा ने भी कीमतें बढ़ायी थी। 11 अक्टूबर से कीमतों में इजाफा हुआ था। तब कीमतों में दो रुपये का इजाफा हुआ था। सुधा का छह लीटर छेना मिल्क 288 रुपये से बढ़कर 300 रुपये किया गया था। फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि किसानों की ओर से दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से ऐसा किया जा रहा है।
एक रुपए महंगा हुआ दूध, कल से 56 रुपये लिटर मिलेगा सुधा दूध, कीमतें बढ़ी
Previous Articleराज्य की शिक्षा व्यवस्था पर कांग्रेस नेता बंधु ने जतायी नाराजगी, कहा सरकार के पास संसाधन की नहीं इच्छा शक्ति की कमी
Next Article अलविदा मां…
Related Posts
Add A Comment