दुमका। सरैयाहाट थाना क्षेत्र में भाजपा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा के सरैयाहाट के रास्ते बांग्लादेश तस्करी को जा रहे 150 गाय समेत दो तस्कर को सरैयाहाट पुलिस को सौंपा। यह कार्रवाई अहले सुबह सांसद ने समर्थकों के सहयोग से पकड़ पुलिस को सौंपा। मवेशी सौंप थाना प्रभारी विनय कुमार को दिए आवश्यक निर्देश। भागलपुर जाने के क्रम में सांसद ने कोठियां के समीप पकड़ा। तस्कर मोइउद्दीन एवं अली अंसारी को पुलिस के हवाले कर दिया। गोवंश बिहार से झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जा रहा था। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।
सांसद निशिकांत दुबे ने 150 गाय समेत दो तस्कर को पुलिस को सौंपा
Previous Articleहेमंत सरकार के तीन साल, युवाओं के साथ विश्वासघात : सुदेश महतो
Next Article 15 लाख के इनामी नक्सली अमन गंझू ने किया आत्मसमर्पण