रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत लोगों का जुटान हुआ। इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का सांसद ने मौके पर ही समाधान किया।
इस बीच ओटीसी मैदान में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप, फुटबॉल टीम, वॉलीबॉल टीम, ओटीसी फ्रेंड्स क्लब के अलावा आसपास के मुहल्लों के सैकड़ों लोगों ने सांसद संजय सेठ के समक्ष अपनी बातें रखी। विद्यार्थियों ने नियोजन नीति, लाइब्रेरी की मांग, रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़े विषयों पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। स्थानीय लोगों ने पेयजल संकट, नाली की समस्या, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, पीसीसी सड़क की मांग की। ओटीसी फ्रेंड्स क्लब ने ओटीसी मैदान के चारों तरफ वृक्ष लगाने और ओपन जिम बनाने के अलावा शौचालय की व्यवस्था करने का आग्रह किया। कई लोगों ने बिजली की समस्या और बिजली कनेक्शन समय पर उपलब्ध कराने की मांग की।
संजय सेठ ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान किया। सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उनकी अनुशंसा पर शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही राजधानी रांची को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तथा कई मुहल्लों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। कई बुद्धिजीवी पर्यावरण से जुड़े विषयों को रखा और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भीम प्रभाकर और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पंडरा मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडे ने किया।