गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के सीपारा चौक के उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर मिठू गोप को अपराधियों ने गोली मारी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि, गोली किसने मारी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना सोमवार देर रात की है।

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मिठू गोप, संतोष पंडित की दुकान के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक अज्ञात हथियारबंद अपराधी मौके पहुंचा और गोली चला दी। संयोगवश गोली मिस फायर हो गयी। इसके बाद अपराधी फौरन अपनी कमर से दूसरा लोडेड सिंगल शॉट पिस्टल निकाल कर सीधा उसके सिर को टारगेट बनाकर फायर कर दिया। गोली उसके हाथ में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर लोग जमा हो गये तब तक अपराधी भाग निकला।

उल्लेखनीय है कि मीठू गोप पूर्व में पीएलएफआई का एरिया कमांडर था और साल 2016 में जेल गया था, 2018 में जेल से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा में रहकर अपना जीविकोपार्जन कर रहा था। मीठू गोप ने घटना के पीछे आशंका जाहिर करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश अथवा मुखिया चुनाव में हुई जीत के कारण उस पर हमला किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version