चतरा। पुलिस ने टीएसपीसी के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से अत्याधुनिक हथियार और नक्सली पर्चा सहित कई समान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी के जोनल कमांडर अनूप समेत अन्य हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। बताया जाता है कि बीते 14 दिसंबर को पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में ट्रांसपोर्टर सह सीसीएल कर्मचारी मो. असलम के घर पर हुई फायरिंग मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया था, जिस कारण सब जोनल कमांडर की पहचान हो गयी थी।