रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में सत्ता झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने रेबिका पहाड़िन हत्या का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या से हर कोई मर्माहत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने सरकार से साहिबगंज की रेबिका पहाड़िन के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही कहा कि हत्या के दोषी को कड़ी सजा मिले।
44 मजदूरों को वापस लाने की पहल करे सरकार : विनोद सिंह
भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने सदन में कहा कि गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के 44 मजदूर कजाकिस्तान में फंसे हुए हैं। उन्हें वापस लाने की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन उनके पास वापस आने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए राज्य सरकार उन्हें वापस लाने की पहल करे।