नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत हुई । यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और रूस के साथ संघर्ष में शांति सूत्र के क्रियान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा जताया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और भारत की अध्यक्षता में जी20 के सफल आयोजन की कामना की। जेलेंस्की ने आगे कहा कि जी20 मंच पर उन्होंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब वे इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करते हैं। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से भारत की मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के साथ संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने की अपनी अपील दोहराई थी।