देवघर। नव वर्ष पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था का जायजा लिया ।

उन्होंने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर नव वर्ष, बसंत पंचमी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। डीसी ने थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र बनाने की दिशा में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा स्वनिर्मित पूजन सामग्रियों में उपयोग होने वाले मिट्टी के विभिन्न बर्तन, पत्तों के बने दोना, पत्तल, प्लेट, एवं बांस से बनने वाले टोकरी, डलिया आदि कार्यो में लगने वाले सामानों के लगाए गए अस्थाई स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही पूजन सामग्रियों के विक्रय में लगे जेएसलपीएस कि दीदियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके कार्यों व प्रयासों की सराहना करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे सामग्रियों के उत्पादन को बेहतर करते हुए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version