झारखंड हाईकोर्ट से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को राहत मिली है. ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद ढुल्लू महतो के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए रूक जाएगी. विधायक ढुल्लू महतो ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
महिला नेत्री ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप
दरअसल, धनबाद की एक महिला नेत्री ने ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और रेप का केस किया है. हाईकोर्ट से इस मामले में विधायक को बेल मिल चुकी है. लेकिन निचली अदालत इस केस का ट्रायल कर रहा है. जिसपर रोक के लिए ढुल्लू ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. न्यायाधीश जस्टिस संजय प्रसाद की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई.