रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने राज्य में नदियों के अतिक्रमण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नदियों के अतिक्रमण से राज्य की अधिकांश नदियों का अस्तित्व खतरे में हैं। सिर्फ गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पांडा नदी, डोमनी नदी, धोबनी नदी समेत आधे दर्जन से ज्यादा नदियों का अस्तित्व खतरे में है।

शाही ने कहा कि नदियों को बचाने के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाए। साथ ही प्रत्येक जिले में जल संरक्षण के लिए नीति बने। जवाब में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पूरे राज्य में जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी काम कर रही है। इसलिए अलग से कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version