गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार के घोड़थंबा ओपी पुलिस क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बोलरो से 40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। साथ ही बोलेरो में मौजूद युवक को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में घोड़थंबा ओपी पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा का कहना है कि ऐसी सूचना मिली है। इसके बाद संबंधित थाने ने आयकर विभाग को सूचना दी है। पुलिस ने नोटों की गिनती पूरी कर ली है। सभी गड्डियों में पांच-पांच सौ रुपये के नोट हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version