मुंबई । नागपुर जिले के काटोल तहसील में नागपुर -काटोल मार्ग पर तारबोड़ी इलाके में बीती रात कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज नागपुर के सरकारी अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देररात बारात से लौट रही कार अचानक तारबोड़ी इलाके में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सफर कर रहे रमेश हेलोंडे, सुधाकर मानकर, विठ्ठल धोटे, अजय चिखले, वैभव चिखले, मयूर इंगले की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जगदीश ढोणे को नागपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version