-सरकार के सहयोग के बिना कांग्रेसी नेताओं का भ्रष्टाचार संभव नहीं
रांची। भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने धीरज साहू के ठिकानों पर पड़े आइटी छापा और करोड़ रुपये की बरामदगी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही झारखंड़ में कांग्रेस के समर्थन से झामुमो की चल रही सरकार से इस्तीफे की मांग की।
श्री प्रकाश ने कहा कि क से कांग्रेस और क से करप्शन, क से कैश यानी कि कांग्रेस और करप्शन का चोली-दामन का संबंध है। जब जब कांग्रेस सत्ता में आयी है, चाहे वह केंद्र की सत्ता में हो या राज्य की सत्ता में, भ्रष्टाचार को बोलबाला रहा है। देश में कांग्रेस की सरकार के समय कई घोटाले इस बात की ओर साफ इंगित करते हैं कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कि जिस कांग्रेस के नेता राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपये मिले हैं, उनका कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से प्रगाढ़ संबंध हैं। वे उनके दुलारे और प्यारे हैं। अभी तो सिर्फ कैश बरामद हुए हैं। अभी आगे देखिये, हजारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता लगना बाकी है। इस केस की जांच इडी और सीबीआइ से अगर हो, तो इससे और अधिक धनराशि के पकड़े जाने की संभावना है। विपक्षी गठबंधन को भ्रष्टाचार का पोषक और संरक्षण बताया। वही मोदी सरकार को भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की गारंटी करार दिया।
श्री प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अब तक कि चुप्पी पर संदेश जाहिर करते हुए कहा कि कहीं इस पैसे में हेमंत सोरेन का भी हिस्सा हो, इसलिये वह चुप हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अब हेमंत सोरेन सरकार को एक क्षण के लिए भी सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है।
आखिर धीरज साहू पर हेमंत सोरेन की चुप्पी का राज क्या है : दीपक प्रकाश
Previous Articleअमेरिकी अभिनेता रयान ओ’नील का 82 वर्ष की आयु में निधन
Next Article इराक में इमारत में आग लगी,14 लोगों की मौत
Related Posts
Add A Comment