अगर आप ट्रेडर या निवेशक हैं तो सोमवार 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहे नए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाज़ार कैसे रहेगा यह आपको पता होना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट स्थिर रखने के बाद बाजार की चाल जानना और भी जरूरी हो जाता है।

किन कारणों से बाजार हो सकता है प्रभावित?

विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक रुझान, व्यापक आर्थिक आंकड़े और यूएस फेड नीति बैठक के नतीजे कुछ ऐसे कारक हैं जो आगामी हफ्ते बाजार में हलचल बढ़ाएंगे।

आरबीआई ने बढ़ाया भारत की जीडीपी का अनुमान

पिछले शुक्रवार को आरबीआई की एमपीसी ने रेपो रेट को लगातार पांचवीं बार 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला लिया था।

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में भारत के GDP के अनुमानों को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत पर कर दिया है। आपको बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी 7.6 प्रतिशत थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version