धनबाद | आजसू पार्टी 26 दिसंबर को नगर निगम का घेराव करेगी. इसको लेकर रविवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता का आयोजन की गई, जिसमें केंद्रीय सदस्य हीरालाल महतो ने बताया कि धनबाद नगर निगम के 13 वर्ष पूरे होने के बावजूद विकास से अछूता है. सबसे आश्चर्यकी बात है कि जिस वार्ड से पूर्व मेयर एवं पूर्व ड्यूटी मेयर रहते हैं. धनबाद के सभी वार्ड भी पानी, सड़क, नाली और गंदगी जैसी लगातार समस्या झेल रही हैं और माफिया द्वारा तालाब और जोरिया का अतिक्रमण किया जा रहा है. इसके अंतरिकत पूरे धनबाद नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.
उन्होंने बताया कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 900 करोड़ की जलापुर्ती चल रही है. जहां पाइपलाइन बिछाई गई है. उसे मोहल्ले में वॉटर कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है. शहर के भेलाटांड, हीरापुर, चिरागोड़ा, गुजराती मोहल्ला बैंक मोड़ समेत कई इलाके में पानी नहीं पहुंच रहा है. जबकि यहां निगम नियमित रूप से वॉटर टैक्स के लिए नोटिस भेज रहा है. वही आमाघाट के जोड़िया का भू माफिया के द्वारा अतिक्रमण कर जरिया का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है एवं सुगियाडिह राजा तालाब न्यू बैंक कॉलोनी तलाब, कोयला नगर पथ में स्थित तालाब अतिक्रमण भू माफिया द्वारा करके अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. एवं नए-नए अपार्टमेंट में डीप बोरिंग करने से धनबाद का जलस्तर काफी कम हो रहा एवं धनबाद नगर निगम के सभी तालाब एवं जोरियां के अस्तित्व बचाने के लिए सौंदर्यकरण करने सहित 11 सूत्री मांग