भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ करप्शन से जुड़े कई पुख्ता प्रमाण ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास हैं, चूंकि सीएम को पता है कि वे भष्टाचार में शामिल हैं, उनके पास बचाव का कोई रास्ता नहीं है. अंततः उन्हें जेल भी जाना ही होगा, इसी आशंका में ने ईडी के पास 6-6 समन के बावजूद नहीं गये हैं.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने किसी अधिकारी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ अधिकारी अपनी करतूत से यहां जेल तक जा चुके हैं. कई और अधिकारी भी ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि वे भाजीवन वर्तमान सीएम के संरक्षण में सुरक्षित रहेंगे. साथ ही इस आधार पर वे करप्शन में भी लिप्त हैं. पर यह भी तय है कि वे जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. उनके खिलाफ रिकॉर्ड जांच एजेंसियों के पास हैं. अंतत: उन्हें भी जेल जाना होगा, मौके पर पदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, पदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे,