गढ़वा। शनिवार को आरकेवीएस सिक्षण संस्थान में बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की शुरूआत संस्थान के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा के नियम तथा सावधानियां के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नशा और शराब पीकर वाहन न चलाये, उचित दूरी बनाकर वाहन चलाने, वाहन की गति को नियंत्रित रखने और तेज गति से वाहन को न चलाने और सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने लोगों को वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी नहीं देना और चलाने पर प्रतिबंध की बात पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।
यह जागरूकता अभियान कॉलेज परिसर से मंझिआंव मोड तक किया गया। प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा अनुशासित तरीके से मंझिआंव मोड पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवार तथा बिना बिना सीट बेल्ट के चार पहिए वाहन पर बैठे लोगों को रोक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी और एक गुलाब का फूल देकर उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रदीप पांडेय तथा सभी प्राध्यापक राजेंद्र चौबे, रितेश जायसवाल, सतीश तिवारी,आनंद मिश्रा, प्रवीण दुबे, रंजना दुबे और अन्य सभी लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version