रांची: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया। आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। आज का दिन ऐतिहासिक है, जब उच्चतम न्यायालय ने भी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना है। ऐसे दिन में प्रधानमंत्री से मिलना सौभाग्य की बात है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के गारंटी पर 2024 के लोक सभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 सीट पर भाजपा की जीत होगी। झारखंड विधान सभा चुनाव में भी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version