-नशे में धुत एएसआइ ने बरसायीं ताबड़तोड़ 28 गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर पकड़ना पड़ा
हजारीबाग। हजारीबाग में शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ 28 गोलियां बरसा दीं। एएसआइ की इस हरकत से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गयी। जवानों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर उसे पकड़ा। एसपी ने घटना के बाद तत्काल प्रभाव से आरोपी एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है और अब उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
ये घटना हजारीबाग स्थित पुलिस लाइन की है। फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि एएसआइ बृजनंदन के इस तरह फायरिंग के बाद जवान वहां से भाग गये और उसे बाद में बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। दरअसल पुलिस लाइन में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में एक एसआइ द्वारा ताबड़तोड़ 28 राउंड गोलियां चलायी गयीं। एसएसआइ ने ये गोलियां अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से चलायी।
पुलिसकर्मी के इस तरह फायरिंग करने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि एएसआइ बृजनंदन पीसीआर ड्यूटी में थे। शाम सात 7 बजे ड्यूटी कर वापस आने के बाद वो बैरक में ही थे। इसके बाद रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर उन्होंने करीब 6 राउंड गोलियां हवा में दाग दीं।
उस वक्त एएसआइ शराब के नशे में धुत था। इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा, तो फिर अपने कमरे में जाकर रिवॉल्वर में फिर से गोली भरी और हवा में चलाने लगा। बताया जा रहा है कि मैग्जीन में 35 गोली होती है, जिसमें 28 गोली चला दी।
इधर, गोली की आवाज सुन कर पुलिस लाइन में रह रहे जवानों में अफरा-तफरी मच गयी। कुछ देर बाद दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर एसआइ बृजनंदन को पकड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसआइ को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं हजारीबाग एसपी मनोज रत्न चौथे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से एएसआइ को सस्पेंड कर दिया गया है। एफआइआर दर्ज करने के बाद एएसआइ को जेल भी भेजा जा रहा है।
Related Posts
Add A Comment