हजारीबाग। 19 दिसंबर को राज्य के तमाम सहायक अध्यापक विधानसभा का घेराव करने रांची गये हुए थे जिसमें हजारीबाग से भी भारी संख्या में सहायक अध्यापक शामिल हुए थे। सहायक अध्यापक को बगैर अवकाश लिए घेराव में जाने को लेकर हजारीबाग डीएसइ कार्यालय के द्वारा उन तमाम सहायक अध्यापकों का एक दिन का मानदेय में कटौती कर दिया गया था तथा डीएसइ कार्यालय से जारी पत्र में इसका कारण आॅनलाइन छुट्टी नहीं लेना बताया गया है। इसी का विरोध हजारीबाग सहायक अध्यापकों के द्वारा किया गया, जिसमें उनका कहना है कि पूरे राज्य में कहीं भी आॅनलाइन छुट्टी लेने का प्रावधान लागू नहीं है फिर हजारीबाग में ऐसा क्यों किया जा रहा है। सहायक अध्यापकों ने बताया कि अगर एक दिन का मानदेय काटने का लेटर निरस्त नहीं किया जाता है तो आगे वृहत आंदोलन होगा तथा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी का हर एक प्रखंड में पुतला दहन भी करेंगे। विरोध प्रदर्शन में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर मेहता सहित हजारों की संख्या में सहायक अध्यापक शामिल हुए। सहायक अध्यापकों के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम समाहरणालय परिसर में किया गया था।