– संताल के आदिवासी नये जेल अधीक्षक की सख्ती सीएम को नहीं पच रही
रांची। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी होटवार जेल के सुपरिटेंडेंट राबर्ट बेसरा की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत भी दी है। सोशल मीडिया के जरिये बाबूलाल ने कहा है कि उन्होंने सुना है, होटवार जेल में इडी के केस में बंद आपके कमाऊ चेलों को युवा संताल आदिवासी नये जेल अधीक्षक राबर्ट बेसरा की सख्ती पच नहीं रही है। पहले की तरह ये अधीक्षक प्रेम की लीला के मायाजाल में फंस नहीं रहा। इतना टाइट कर दिया है कि सरकारी मेहमानों को जेल में दिन में ही तारे दिखायी दे रहे हैं। हेमंत को सावधान करते सलाह दी है कि वे चेलों के दबाव में राबर्ट बेसरा को दूसरे जगह भिजवाने में लगे हैं। उनकी जगह किसी और को लाने की षड्यंत्रकारी योजना बन रही है, ताकि आपके चहेते पहले की तरह जेल से ही सरकार का नियंत्रण करते रहें और इडी के गवाहों को होस्टाइल कराते रहें।
जेल आइजी से भी चेलों को मदद नहीं मिल रही, सो उनकी भी विदाई का वातावरण जेल से ही बनाने का प्रयास कर रहे हैं आपके मनी मेकर चेले। बाबूलाल के मुताबिक अगर संताल समाज का कोई युवा अफसर कानून सम्मत बढ़िया काम कर रहा है, तो सीएम को तो उसे शाबासी देनी चाहिए। ध्यान रहे कि पब्लिक आपके ये सब गलत काम देख, सुन, समझ रही है। इसलिए अपने चेलों के षड्यंत्र का शिकार बनने की गलती फिर से करके एक नया मुसीबत मोल मत लीजियेगा। आगे आपकी मर्जी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version