छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुत नजदीकी मुकाबला दिखाई दे रहा है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई उसके बाद ईवीएम खोले गए। राज्य के कई सीनियर नेता काउंटिंग में पीछे चल रहे हैं। वहीं, कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं।
शुरुआती रूझान में बीजेपी के सीनिय नेता रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, बड़ी बात ये है कि पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं। वहीं, राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं।

बीजेपी को रुझान में बहुमत
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझान में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है। 90 सीटों पर आए रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। बीजेपी को 47 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस 41 सीटों पर आगे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version