जयपुर । भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज (मंगलवार) शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक दल की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों से अलग-अलग बातचीत हो सकती है। विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version