नई दिल्ली । कांग्रेस का कैश कांड सोमवार को संसद परिसर में भी गूंजा। आईटी छापे में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है। इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों के साथ सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कैश कांड पर कांग्रेस से जवाब मांगा है। साथ ही सभी सांसदों ने मांग की कांग्रेस को इस भ्रष्टाचार पर बयान देना चाहिए। कांग्रेस बताए कि 300 करोड़ रुपये कहां से आए। कांग्रेस को जनता के सामने जवाब देना चाहिए। मगर कांग्रेस की चुप्पी से जाहिर है कि वह भ्रष्टाचार की पर्याय है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version