-पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को जेल से धमकी देने के मामले की कड़ी भर्त्सना की गयी
रांची। द रांची प्रेस क्लब के चुनाव के बाद शनिवार को पहली बार नवनिर्वाचित कमेटी की औपचारिक बैठक प्रेस क्लब में हुई। इसमें क्लब की दशा और दिशा पर गंभीरता से विचार किया गया। पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को जेल से धमकी देने के मामले की कड़ी भर्त्सना की गयी। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित पत्रकार और उनके परिजनों को अविलंब सुरक्षा प्रदान करे। जिन अपेक्षाओं के साथ उन्हें और उनकी ऊजार्वान टीम को यह जिमेवारी मिली है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। बैठक में सभी दिवंगत पत्रकारों और उनके परिजनों के निधन के बाद गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, संयुक्त सचिव रतन लाल, कार्यकारिणी सदस्यों में संजय सुमन, सौरव कुमार, मोनू कुमार, आलोक सिन्हा, अंजनी कुमार, अरविंद समेत अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version