हजारीबाग। चौपारण पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को चोरदाहा से पकड़ा है। एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया की विगत कुछ दिनो से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कोयला तस्करों द्वारा धनबाद से हजारीबाग के रास्ते अवैध कोयला ट्रकों पर लादकर बिहार और युपी के मंडियों में भेजा जा रहा है। उक्त सूचना पर अवैध कोयला के व्यापार और परिवहन पर रोक लगाने हेतु टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा गत रात्री में कोयला लदे सभी ट्रकों को चोरदाहा चेक पोस्ट पर जांच किया जा रहा था, जांच के क्रम में ट्रक सं- एन एल 01 एडी- 8625 आते दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के द्वारा उक्त ट्रक को रोकने का ईशारा किया गया परंतु ट्रक चालक अपनी गाडी को लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकडे गये चालक से ट्रक पर लदे कोयला के संबंध में कागजात की मांग किया गया परन्तु चालक द्वारा कोई भी कोयला से संबंधित कागजात प्रस्तुत नही किया और ना ही संतोषजनक जवाब दिया। कड़ाई से पुछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि धनबाद के वन क्षेत्र से ट्रक मालिक राजेन्द्र यादव के कहने पर कोयला तस्कर विकास चौधरी के द्वारा अवैध कोयला को ट्रक पर लोड कराया गया था, जिसे मैं धनबाद से लेकर बिहार जा रहा था। पकडाये चालक और ट्रक पर लदे अवैध कोयला को जप्त कर थाना लाया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं- 480/23 दर्ज किया गया। उक्त अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त ट्रक चालक बब्लू कुमार पिता स्व मुंशी यादव ग्राम – गोलवाढाह थाना- डोमचांच जिला- कोडरमा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी पुअनि शम्भु नन्द ईश्वर, सअनि लक्ष्मण तिवारी और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version