इचाक। लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा परिसर में विभिन्न हिंदूवादी संगठन का बैठक शुक्रवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री सह अभियान प्रमुख अरविंद मेहता व संचालन आरएसएस के जिला सह बौद्धिक प्रमुख संदीप सोनी ने किया। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर पूजित अक्षत बांटे जाने को लेकर रूप रेखा बनाया गया। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होंगे। जिसके तहत कार्यकर्ता अक्षत के साथ पत्रक और श्री राम का चित्र भी वितरित करेंगे। इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को त्यौहार की तहर मनाने की अपील करेंगे। जिसे लेकर इचाक प्रखंड के अभियान संयोजक विहिप अध्यक्ष अभिषेक कुमार और सह संयोजक आरएसएस खंड कार्यवाहक रंजित शर्मा को मनोनित किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूरी रूप रेखा तैयार की गयी ताकि जन जन तक राम लला को अयोध्या मंदिर में विराजमान होने के दिन पूरा क्षेत्र उत्सव मनाये। जिसके निमित बताया गया कि कार्यकर्ता अक्षत के साथ पत्रक वितरण कर रामभक्तों से 22 जनवरी को आनंदोत्सव के रूप में मनाने की अपील की जायेगी। जिस दिन रामलला अपने नए घर में विराजेंगे उस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए घर-घर दीप जलाने, मंदिरों में अनुष्ठान करने का आग्रह किया जा रहा है। वहीं इचाक प्रखंड के सभी पंचायतों और गांवो तक लगभग पंद्रह हजार परिवारों में अक्षत वितरण के लिए संपर्क टोली बनाने का निर्णय हुआ। आयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मनाया जायेगा। मौके पर विनोद मेहता, विवेक पाण्डेय, भोला प्रसाद, गोविंद मेहता, तुलसी मेहता, राजेश कुमार, हुलास मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, अवधेश प्रसाद, कृष्णा मेहता, मनोज सिंह, विनोद राणा, प्रकाश राम, गजेंद्र प्रजापति, नीरज कुमार, गोविंद केसरी, ब्रह्मदेव सोनी, रामनारायण गिरी, रामोतार स्वर्णकार, राजेंद्र कुशवाहा, महेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version