रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। अब तक आए रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सहप्रभारी नितिन नवीन थोड़ी देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाले है। तीनों वरिष्ठ नेता दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए है। अब तक आए रुझानों में भाजपा 55 तो वहीं कांग्रेस 32 सीटों में बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीत लिया है, जिनमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगाव, प्रबोध मिंज ने लुंड्रा और इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर से जीत दर्ज की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version