नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी थे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में निश्चित ही भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 18 लाख से अधिक परिवारों को आवास की मंजूरी दी गई है। सरकार किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है। साय ने कहा कि 3,716 करोड़ रुपये से अधिक का दो साल का लंबित बोनस 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को वितरित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version