रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को झारखंड विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही देखने आए पीएम केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ धुर्वा, रांची के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों को विधानसभा के महत्व और संचालन से जुड़ी जानकारी दी।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र और विधानसभा को लेकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की सक्रियता से लोकतंत्र को और मजबूती दी जा सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version