गढ़वा। चंद्रवंशी युवा सेना के तत्वाधान में जरासंध महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन गोविंद हाई स्कूल के मैदान में रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोक आजाद चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि भीम सिंह चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, रामबली चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, प्रणव कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, सुमित्रा देवी और राष्ट्रीय चंद्रवंशी युवा सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक आजाद चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को एकजुट और शिक्षित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होंगे तब तक विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले दो सीट चुनाव लड़ते थे लेकिन अब पांच सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज राज किये हैं और हमारे समाज के लोग कष्ट करेंगे । सभी चंद्रवंशी समाज के लोग एक साथ एवं जागरूक हो चुके हैं। उन्होंने कहा सीएनटी एक्ट चंद्रवंशी समाज के लिए अभिशाप बन हुआ है। इसे हटवाकर रहेंगे। इसके कारण चंद्रवंशी समाज पिछड़ रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि गढ़वा ही नहीं पूरे झारखंड प्रदेश में चंद्रवंशी समाज ने यह साबित कर दिया है कि हम एक साथ हैं। और अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा को बढ़ावा देना है। ज्ञान के बिना विकास नहीं हो सकता। वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का अतीत गौरवशाली रहा है। जरासंध मगध के राजा थे। लेकिन आज वर्तमान में उसकी स्थिति काफी खराब है। कहा इसका कारण शिक्षा में कहीं ना कहीं कमी हुई है। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति चेतना में संगठन की जरूरत है। वह आज समाज के लोगों ने दिखा दिया है। वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट झारखंड मे लागू किया गया है। इससे चंद्रवंशी समाज के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट के तहत चंद्रवंशी समाज को रखा गया है। उन जातियों के मिलने वाली सभी सुविधाएं चंद्रवंशी समाज को मिलनी चाहिए। नहीं तो उसे सीएनटी एक्ट से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि नहीं हटाया गया तो इसके लिए चंद्रवंशी समाज एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगा। इस मौके पर राष्ट्रीय चंद्रवंशी युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि जो चंद्रवंशी के हितों की बात करेगा वही चंद्रवंशियों के दिलों पर राज करेगा। मौके पर युवा सेना के उपाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, सचिव संजय चंद्रवंशी, महासचिव काशी चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, उपकोषाध्यक्ष शंकर चंद्रवंशी, कर्म देव चंद्रवंशी, विश्वनाथ भंडारी चंद्रवंशी, श्रवण, सोनू, अतुल, विनोद, उमेश, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोग ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में चंद्रवंशी समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version