-धीरज साहू के ठिकाने से बरामद 300 करोड़ मामले में भाजपा ने हेमंत सरकार से मांगा इस्तीफा
रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों पर आइटी रेड के दौरान बरामद 300 करोड़ नकद मामले में भाजपा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के इस्तीफे की मांग की। जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमुआ विधायक केदार हाजरा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने धीरज साहू और कांग्रेस पर हमला बोला। इस दौरान नेताओं ने कहा कि रविवार को स्थानीय भाजपा इकाई शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेगी, जिसमें हजारों की संख्या भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही देश में घोटाला का रहा है। कांग्रेस को जब जब मौका मिला, तब इसने देश में घोटाले का नया कीर्तिमान बनाया है। केदार हाजरा ने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद तीन सौ करोड़ नकद इसकी बानगी है, अभी आइटी की कारवाई जारी है, तो तय है कि और नकदी मिले। लेकिन हैरानी की बात है कि सीएम हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस के सारे नेताओं के साथ नये गठबंधन के नेता भी धीरज साहू के मामले में मुंह बंद किये हुए हैं।
जमुआ विधायक ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ही 725 करोड़ का घोटाला हुआ और इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस जिसे अपना सहयोगी बनाती है, उसे भी भ्रष्टाचारी बना देती है। हेमंत सरकार को तो तुरंत धीरज साहू मामले में इस्तीफा देना चाहिए।
भाजपा नेता सुरेश साहू ने कहा कि हेमंत सरकार की गरीबों वाली सरकार होने के दावे का सच सामने आया है। क्योंकि हर रोज धनबाद, गिरिडीह से करोड़ों रुपये हेमंत सरकार के पास जा रहे हैं। सरकार के गिरिडीह के नुमाइंदे ही हेमंत सोरेन के पास करोड़ों रुपये हर माह भेजते हैं। ऐसे में हेमंत सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। प्रेसवार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा, किसान मोर्चा के दिलीप बर्मा, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार समेत कई नेता शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version