-बेस्ट साड़ी प्रतियोगिता की विजेता रही प्रिया सिंह
रांची। कार्निवल के चौथे दिन भी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की धूम रही। साल के अंतिम दिन खूब भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने कार्निवल आकर आनंद उठाया। सबसे पहले ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया। बेस्ट मास्क कंपटीशन में काफी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा। ‘जालिमा’ बेस्ट मेकअप प्रतियोगिता में महिलाओं ने जमकर 2 मिनट में मेकअप कर दिखाया। चॉकलेट इटिंग कंपटीशन में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। इसे कई राउंड में करना पड़ा। बेस्ट साड़ी कंपटीशन में काफी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। देर शाम ‘ बच्चों का फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा, जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चे हिस्सा लिये। फैशन शो के निर्णायक और मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज प्रसाद एवं बिंदु प्रसाद उपस्थित थे। आज के सेल्फी थीम था सेल्फी विद कुतुब मीनार ,जहां लोगों ने कुतुब मीनार के चित्र के गुंबद को छूते हुए सेल्फी ली ।
प्रातियोगिता के विजेता
ट्रेजर हंट – आराध्या सान्याल, कुमारी आराध्या, आद्रिता शर्मा, अंशिता मिश्र, रितिका राज,राधिका कुमारी
जैम (जस्ट ए मिनट)शो
फर्स्ट राउंड – छोटी, अधिक लिंबू , अंशु कुमारी, अंकिता कुमारी, आद्रिका शंकर
सेकंड राउंड – अंजना, गुप्तेश्वर सिंह,विजय कुमार, कोमल रानी, अमितेश पाठक, पूनम सिंह
बेस्ट मास्क प्रतियोगिता – तानिया कुमारी, रिद्धिमा, साई शेखर, अक्षत,आस्था कुमारी, निशु, रिचा, अंकुर गुप्ता, मनायता, मुस्कान
जालिमा बेस्ट मेकअप प्रतियोगिता-
जूनियर
इशानी,आराध्या, आराध्या सिन्हा
सीनियर
अंजना सिंह, काजल,कोमल रानी
चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता – आस्था कुमारी, आराध्या सिंह
बेस्ट साड़ी कंपटीशन –
प्रथम प्रिया सिंह, द्वितीय अंजना सिंह, तृतीय प्रीती शर्मा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाह देव,डॉ विद्या झा ,सत्य प्रकाश चंदेल, अहसन अली , लोकेश , राहुल शाह देव, सौरव , गोपाल शाह देव, आनंद आदि सक्रिय है। इवेंट्स का आयोजन सिनेमैटिका के द्वारा किया जा रहा, जिसमें मुख्य रूप से अभिषेक, अनुष्का, खुशबू सौम्या, आकाश, आदित्य, पीयूष, आदित्य, अभिषेक प्रसाद, शिवेश, अश्का सिंह , शगुन, अंशु, सलोनी, सत्यम सक्रिय हैं।
एक्वा वर्ल्ड कार्निवल में भीड़ उमड़ी, साल के अंतिम दिन लोगों ने की मस्ती
Previous Article2024 को विजय वर्ष बनाएं पार्टी कार्यकर्ता: बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment