रामगढ़। डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को छत्तरमांडू स्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने डीसी को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान डीसी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल और बैलट यूनिट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस अवसर पर अरुण बनर्जी, राजेश कुमार वर्मा, नीरज सिंह, राजेश कुमार महतो सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version