रामगढ़। शहर के चट्टी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में श्री जीण माता समिति रामगढ़ के तत्वाधान में मंगलवार को आदि शक्ति श्री जीण माता का छठा वार्षिक महोत्सव पर शक्ति मंगलपाठ और भजन अमृतवर्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पुजारी राजेश पांडे उर्फ पिंटू पंडित ने यजमान अशोक अग्रवाल सपत्नीक प्रमिला अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल सपत्नीक सरिता अग्रवाल के हाथों समस्त पूजन कार्य संपन्न करवाया। साथ ही अखण्ड दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंगलपाठ, गजरा उत्सव, चुनड़ी उत्सव, महाआरती और संध्या में श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। वही, धनबाद के पंकज मोदी ने श्री जीण माता के एक बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। जिसमें, ओढो ओढो म्हारी जीण भवानी. भगत थारी चुनड़ लाया ऐ, मईया की हाथा में रचावा मेहेंदी राचड़ी, चुनड़ी बनाई मईया पाई पाई जोड़ के आदि गीतों से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने जीण माता पर आधारित झांकी पेश किया
कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों एवं माताओं ने जीण माता और भगवान कृष्ण पर आधारित कई झांकी पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही, समाजसेवी कमल बगड़िया ने भी अपने स्वर आवाज में एक से गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम के संयोजक प्रभात अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल शर्मा, अजय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विराज अग्रवाल, श्याम सुंदर जैन, पवन अग्रवाल, मदन लाल महेश्वरी, अमर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अरुणा जैन, निर्मला जैन, निशा जैन, रजनी अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, बबीता बरेलिया, संगीता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सावित्री खंडेलवाल, सरिता खंडेलवाल, सीमा अग्रवाल, उषा खंडेलवाल, नैना मेवाड़, रंजन मित्तल, सीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय गोयनका, नागेंद्र जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।