हजारीबाग। झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को आम जनता का बढ़िया समर्थन मिल रहा है। मौसम में हुए बदलाव के बावजूद पंचायतों में लगाये जा रहे शिविरों में अच्छी संख्या में ग्रामीण जुट रहे हैं। वहीं इन शिविरों में आनेवालों में बड़ी संख्या महिलाओं, युवाओं व विद्यार्थियों की भी है। आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 7 दिसंबर को भी शिविर लगाये गये, जिनमें इचाक के परासी, बरकट्ठा प्रखंड के कोनहराखुर्द, बरही प्रखंड के बसरिया पंचमाधव, बड़कागांव प्रखंड के डाड़ीकला, केरेडारी के चट्टी बारियातू, कटकमसांडी प्रखंड के रोमी, सदर हजारीबाग प्रखंड के बड़ासी, चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया। शिविरों में आमजनों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभुक बनाया गया।
अब तक 21179 आवेदनों का ऑन द स्पॉट किया जा चुका निवारण
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 87161 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 21179 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 178 आवेदन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है। शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 50759 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 2687, सर्वजन पेंशन के 2212 आवेदन आये।
Previous Articleमुख्यालय डीएसपी और अधिवक्ता विवाद का पटाक्षेप, मिले गले
Next Article अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार