-400 करोड़ से अधिक के ‘साहू’, नोटों की गिनती अभी बाकी
-ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में पूरी हुई छापेमारी
-रांची आवास पर देर रात तक कार्रवाई जारी
-ओड़िशा में सोने और हीरे से भरे तीन बैग बरामद
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची/भुवनेश्वर। कांग्रेस सांसद धीरज साहू 400 करोड़ से अधिक के ‘साहू’ निकले। पिछले छह दिनों से ओड़िशा, प बंगाल और झारखंड में चल रही आयकर की छापेमारी अभी तक खत्म नहीं हो पायी है। आइटी अधिकारी अभी तक नोटों को गिनवाने में ही व्यस्त हैं। हालांकि ओड़िशा और प बंगाल में छापेमारी समाप्त हो गयी है। यहां प्राप्त नोटों की गिनती लगभग पूरी हो गयी है। यहां से अब तक 353 करोड़ रुपये नकद मिले। अधिकारी इन जगहों पर अब लॉकर आदि खंगाल रहे हैं। सोमवार को भी लगभग सात स्थानों पर छापेमारी की गयी। ओड़िशा में बैंक लॉकर से तीन बैग सोना और हीरे के जेवर मिले हैं। इसके मूल्य का आकलन किया जा रहा है। इस बीच शेल कंपनी और हवाला मामले की भी चर्चा शुरू हो गयी है। आइटी ने इस एंगल से इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेजों को धीरे-धीरे खंगलना शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो हवाला-शेल कंपनी से जुड़े पहलू की भी जांच की जा रही है। उधर, धीरज साहू के रांची आवास पर खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। यहां से भी भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना है, जिनकी गिनती अभी बची हुई है। सूत्रों की मानें तो नकदी 500 करोड़ से ऊपर जा सकता है, वहीं, संपत्ति के बारे में अभी अनुमान लगाना भी कठिन है। क्योंकि सारे बैंक लॉकर, निवेश और अन्य दस्तावेजों के आकलन में समय लगेगा। यह देश के इतिहास में सबसे बड़ी रिकवरी साबित होगी।
गौरतलब है कि साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी 6 दिसंबर से चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़िशा के बोलांगीर स्टेट बैंक में गिनती करा रहे बैंक के रीजनल हेड भगत बेहेरा ने रविवार की देर रात कहा कि 176 बैग की गिनती पूरी हो चुकी है। इनमें 305 करोड़ रुपये नकदी मिले हंै। वहीं, टिटलागढ़ में साहू ब्रदर्स के पार्टनर दीपक साहू और संजय साहू के आवास से 11 करोड़, संबलपुर में बलदेव साहू संस एंड ग्रुप कंपनीज की शराब भट्टी से 37.50 करोड़ रुपये मिले हैं। इन नोटों की गिनती संबलपुर स्टेट बैंक में चल रही थी, जो खत्म हो गयी है। आयकर सूत्रों के अनुसार लोहरदगा स्थित आवास से 11 करोड़ रुपये मिले हैं। धीरज साहू के कारोबारी सहयोगी राजकिशोर जायसवाल के घर के पीछे मौजूद एक घर से भी पैसों से भरी बोरी मिली है। इसमें 30 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। रांची में देर शाम तक धीरज साहू के आवास पर कार्रवाई जारी थी। यहां से भी बैगों में नकदी को भर कर ले जाया गया है। इनकी अभी गिनती बाकी है। आयकर अधिकारी यहां कागजात को खंगाल रहे थे।
बैंक लॉकर में मिले सोने और हीरे से भरे तीन बैग:
भुवनेश्वर। आयकर अधिकारियों ने अब साहू ब्रदर्स से संबंधित बैंक लॉकरों को खंगालना शुरू कर दिया है। ओड़िशा के बलांगीर जिले के टिटिलागड़ के शराब व्यापारी संजय साहू की पत्नी के एक्सिस बैंक के खाते और लॉकर की जांच की गयी। एक्सिस बैंक के लॉकर से तीन बैग निकले। सूत्रों के मुताबिक बैग में सोने के आभूषण, हीरे, फिक्स डिपॉजिट, कुछ सोने के बिस्कुट और जमीन के कागजात थे।
इंस्पेक्टर तिवारी कौन?… आइटी पता लगाने में जुटी
भुवनेश्वर। ओड़िशा के बलांगीर के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के कार्यालय में एक लोहे के लॉकर को काट कर भारी नकदी बरामद की गयी। इसमें एक पैकेट में अलग से पांच लाख रुपये रखे मिले। इस पैकेट के ऊपर ‘इंस्पेक्टर तिवारी’ लिखा हुआ था। इसको देख कर आयकर अधिकारी हैरान हैं। सबके जेहन में एक ही सवाल कौंध रहा था कि आखिर ये ‘इंस्पेक्टर तिवारी’ कौन है, जिसके लिए अलग से पैसे रखे हैं। फिलहाल आयकर अधिकारी इसके बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। अधिकारियों का मानना है कि संभव है कि यह शख्स पुलिस, उत्पाद शुल्क या आबकारी विभाग से जुड़ा कोई इंस्पेक्टर हो, जिसे हर महीन पैकेट भेजा जाता हो। इस बारे में संबंधित लोगों से पूछताछ की जायेगी।