पलामू डीसी और एसपी के ड्राइवर ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला पलामू की रहने वाली है और डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए मेदिनीनगर आई थी. मिली जानकारी के अनुसार महिला मेदिनीरनगर में एक डॉक्टर से इलाज करवाने के पहुंची थी. महिला इलाज मेदिनीनगर में मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोज रही थी, इसी क्रम में एक ड्राइवर से महिला की मुलाकात हुई.
ड्राइवर ने महिला से पैसा भी लिया और उसका रिचार्ज भी कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने महिला को कॉल करके बुलाया और दोनों ड्राइवर एक जगह जमा हुए. इसके बाद में डीसी और एसपी के ड्राइवर महिला को लेकर हाउसिंग कॉलोनी के इलाके में गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद में पीड़ित महिला ने मेदिनीनगर टाउन थाना को जानकारी दी. जिसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना ने छापेमारी करते हुए डीसी और एसपी का ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.