रांची। झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में सीधे नियुक्त हुए डीएसपी, होमगार्ड के जिला कमांडेंट, प्रोबेशन पदाधिकारी और कारा अधीक्षक के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इसमें डीएसपी दिवाकर कुमार और रामप्रवेश कुमार, होमगार्ड के जिला कमांडेंट चारो उरांव फेल हो गये हैं। वहीं डीएसपी प्रशांत कुमार, कारा अधीक्षक प्रभात कुमार और प्रोबेशन पदाधिकारी गौरव कुमार प्रशिक्षण में पास हो गये।
झारखंड पुलिस अकादमी : प्रशिक्षण में डीएसपी-कमांडेंट फेल
Previous Article विदेश में बैठकर झारखंड में आपराधिक गिरोह चला रहे हैं अपराधी
Related Posts
Add A Comment